गाजीपुर लोकसभा से स्वयंसेवक पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी घोषित

गाजीपुर लोकसभा से स्वयंसेवक पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी घोषित
WhatsApp Channel Join Now
गाजीपुर लोकसभा से स्वयंसेवक पारसनाथ राय भाजपा प्रत्याशी घोषित


-भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय के पिता व एलजी मनोज सिन्हा के प्रिय मित्र हैं पारसनाथ राय

गाजीपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संपर्क प्रमुख पारसनाथ राय को भाजपा ने गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिनके सामने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी सपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा सीट गाजीपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लाक के सिखड़ी निवासी पारसनाथ राय पुत्र स्व उमाकांत राय को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। पारसनाथ राय का जन्म 2 जनवरी 1955 को हुआ था। पारस नाथ राय की शिक्षा परास्नातक है। यह लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। वो 1986 मे संघ के जिला कार्यवाह सहित विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान समय में जौनपुर के सह विभाग सम्पर्क प्रमुख तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति जंगीपुर के अध्यक्ष हैं। पारस राय शबरी महिला महाविद्यालय सिखड़ी, पं मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज तथा विद्या भारती विद्यालय के प्रबंधक है।

पारस राय को मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है। मनोज सिन्हा के अब तक हुए लगभग सभी चुनाव में पारस राय ने ही पूरी जिम्मेदारी संभाली है। गाजीपुर में पारसनाथ का मदन मोहन मालवीय समेत कई विद्यालय हैं। मनोज सिन्हा इनके कॉलेज में हर साल होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

- अब तक गाजीपुर सीट पर कुल 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। पांच बार कांग्रेस, तीन बार बीजेपी, तीन बार सीपीआई, तीन बार समाजवादी पार्टी और जनता पार्टी, स्वतंत्र पार्टी और बीएसपी ने एक-एक बार जीत हासिल की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन था। गठबंधन के तहत बीएसपी ने इस सीट से अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के मनोज सिन्हा ने जीत दर्ज की थी और उन्हें मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम जायसवाल /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story