आरएसएस, विहिप बजरंग दल ब्रज के संत और हिन्दूवादी संगठनों ने किया अक्षत कलश का भव्य पूजन
मथुरा, 10 नवम्बर (हि.स.)। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है।
भगवान राम के भव्य मंदिर बनने से पहले हर हिंदू परिवार को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचा। केशव धाम वृंदावन में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और संतों की उपस्थिति में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य पूजन हुआ।
इस अवसर पर जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ब्रज के संत और हिंदूवादी संगठनों के समस्त दाहित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि 572 साल बाद दोबारा दीपावली मानने का मौका हमें भगवान राम ने दिया है। 22 जनवरी को इस तरह दीपावली मनानी है, जैसे 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्यावासियों ने मनाई थी।
इस मौके पर अरुण विभाग प्रचारक, चंद्र शेखर जिला प्रचारक वृंदावन राजेश भाई प्रांत संगठन मंत्री, राजकुमार प्रांत धमाचार्य संपर्क प्रमुख, विनोद राघव जिला मंत्री, देवेंद्र सिंह जिला मंत्री, ए.के. सैनी जिला उपाध्यक्ष, मुकुंद महाराज जिला उपाध्यक्ष, बी.एल. पांडेय प्रचार प्रसार प्रमुख, राम प्रोहित, भगवान सिंह, महेश पाल, राम तोमर, राजन चौधरी, शिवकांत, सुरजीत, योगेश पाठक, विमल पंडित, राजू राजपूत जिला सयोजक बजरंग दल, निरंजन लंबरदार, उमेश, लक्ष्मण सिंह, जगदीश गोकुलिया, प्रहलाद सिंह, सूरज, जितेंद्र गुप्ता, विष्णु हिंदुस्तानी, लाडला राजपूत, चन्नो, गिरीश राजपूत, श्रेयस, रोहित राघव, रामेश्वर राघव आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।