आरएसएस के कानपुर प्रांत संघचालक ज्ञानेन्द्र सचान का निधन, स्वयंसेवकों में शोक की लहर
कानपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) कानपुर प्रांत के प्रान्त संघचालक ज्ञानेन्द्र सचान का निधन गुरुवार को अहमदाबाद में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही स्वयंसेवकों में शोक की लहर है।
रावतपुर गांव में रहने वाले ज्ञानेन्द्र सचान बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जुड़ गये और शाखा में जाते थे। शैक्षणिक कार्य पूरा होने के बाद रामलला इंटर कालेज में शिक्षक बने और वहीं से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के बाद भी आरएसएस से बराबर जुड़े रहे और वर्तमान में कानपुर प्रांत के प्रान्त संघचालक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बेटे प्रवीन ने बताया कि गुजरात के भुज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में गये थे और वहीं पर उनके गुर्दे में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक निजी असप्ताल में भर्ती कराया गया और गुरुवार को दोपहर में देहावसान हो गया। बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे उनका पार्थिव शरीर रावतपुर निवास पहुंच जाएगा जहां पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
प्रांत संघचालक के निधन की खबर सुनते ही स्वयंसेवक उनके आवास पहुंचने लगे और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। लंबे समय तक क्षेत्र संघचालक वीरेन्द्रजीत सिंह के साथ उन्होंने कार्य किया। क्षेत्र संघचालक ने कहा कि उनका बहुत ही सहज व सरल स्वभाव रहा और संघ के कार्यों को दिल से करते थे। भगवान से प्रार्थना है कि इस दुखद घड़ी में इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।