आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन, पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन
मथुरा, 24 अक्टूबर(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर मथुरा द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संघ के अधिकारियों ने तलवार, बंदूक, रिवाल्वर, फरसा, बल्लम, कतार, लाठी आदि शस्त्रों का रोली चावल एवं पुष्पों से पूजन किया। तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में नगर की सड़कों पर पथ संचलन किया।
पथ संचलन में दीनदयाल नगर के स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पूर्ण जोश के साथ अनुशासन पूर्ण तरीके से चल रहे थे। स्वयंसेवकों का जोश देखते ही बन रहा था। मार्ग में अनेक स्थानों पर समाज के नागरिकों एवं माता बहनों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
पथ संचलन शिशु मंदिर विकास बाजार से प्रारंभ होकर आगरा रोड, होली गेट, छत्ता बाजार, विश्राम बाजार, प्रयाग घाट, बंगाली घाट, आर्य समाज रोड, होली गेट से होते हुए पुनः शिशु मंदिर पर आकर ही संपन्न हुआ।
विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम में नगर संघचालक बृजेश चतुवेर्दी, विभाग प्रचार प्रमुख डॉक्टर कमल कौशिक महानगर सहकार्यवाह विजय बंटाजी सर्राफ, भाग बौद्धिक प्रमुख अजय सराफ, रामवीर यादव, गौरव जैन, राजकुमार, हेमकिशोर शर्मा, नानक चंद, दिनेश पांडे सहित अनेकों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना से हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।