संघ विचार परिवार ने निकाली कलश शोभायात्रा

संघ विचार परिवार ने निकाली कलश शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
संघ विचार परिवार ने निकाली कलश शोभायात्रा


प्रयागराज, 09 दिसम्बर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में आम जनमानस को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को सभी पवित्र तीर्थ स्थान मंदिरों में पूजन के उपरांत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, जॉर्जटाउन से कलश शोभा यात्रा प्रयाग उत्तर जिले में संघ विचार परिवार की कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने निकाली।

शनिवार की सायं अक्षत निमंत्रण लेकर शोभायात्रा जिस स्थान से निकली समाज के लोग पूजन के लिए उमड़ पड़े। संघ कार्यालय से निकलकर शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केसर भवन पहुंची। जहां उपस्थित महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के छात्रों ने कलश पूजन किया। आम समाज तक कार्यक्रम की जानकारी व प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत अयोध्या आने का निमंत्रण पहुंचे, इसके लिए संघ विचार परिवार के सभी संगठन मिलकर लगातार जागरण के अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं। कोई घर छूट न जाए, ऐसा लक्ष्य संगठन ने तैयार किया है। यह शोभायात्रा कटरा होते हुए आनंद भवन से डॉ हेडगेवार भवन पर समाप्त हुई।

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम समरसता के नायक धर्म और आस्था के केंद्र रहे हैं। सदियों तक जन्म स्थान पर भव्य मंदिर की अनेक लड़ाइयां हिंदू समाज ने लड़ी है आज पूरी दुनिया का हिंदू गर्व महसूस कर रहा है। आज हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सम्पूर्ण समाज दूसरी दीवाली मनाने को तैयार है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे, महानगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, विहिप महानगर मंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा बबलू, प्रांत सह मंत्री अनिल पांडे, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजवर्धन, जिला कार्यवाह मुकेश, जिला संचालक लालता, विनम्र सेन, ज्ञानेश्वर शुक्ला, शुभम कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण, विहिप प्रयाग विभाग के संगठन मंत्री अंशुमान, किन्नर अखाड़ा से टीना मां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी शोभायात्रा में शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story