भारतीय सभ्यता और संस्कृति में अमिट रूप से स्थापित है होली : डॉ मीनू मेहरोत्रा
मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर महिला समन्वय मुरादाबाद विभाग द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें होली के राष्ट्रीय महत्व की चर्चा हुई एवं सामाजिक समन्वय में इसकी भूमिका बताई गई।
बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मीनू मेहरोत्रा ने कहा कि होली एक प्रमुख हिंदू धार्मिक पर्व है जो भारतीय सभ्यता और भारतीय संस्कृति में अमिट रूप से स्थापित है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका का अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि सभी गिले शिकवे बुलाकर होली का त्योहार आपसी सौहार्द, प्रेम सद्भाव के साथ मिलजुल कर मानना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।