आरएसएस शताब्दी वर्ष : विशाल हिंदू सम्मेलन के लिए आयोजन समिति का गठन
गाजियाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के दौरान जगह-जगह पर गाजियाबाद में हिंदू सम्मेलन किया जा रहे हैं। इस आयोजन के लिए संघ ने एक समिति गठित की है। समिति के सचिव संजय बंसल ने साेमवार काे बताया कि ज्ञान खंड -1 इंदिरापुरम गाजियाबाद में समाजसेवी सुनील मेहता के आवास पर रविवार को एक बैठक हुई। बैठक की शुरुआत देशभक्ति के गीतों से प्रारंभ हुई । इस बैठक में आयोजन समिति की घोषणा हुई।
समिति मे अध्यक्ष सुनील मेहता , सचिव संजय बंसल , उपाध्यक्ष राहुल त्यागी , रघुराज चौधरी , राजू पांडे , श्रीमति मंजूषा , और कोषाध्यक्ष श्याम बाबू एवं संरक्षक में टी एन बोरा , प्रीतम लाल , कौशल , पी एन शर्मा की घोषणा हुई। यह समिति 25 सदस्यीय बनाई गई है।
बैठक में सबकी सहमति से यह भी तय हुआ कि हिंदू सम्मेलन आठ फरवरी दिन रविवार को ज्ञान खंड 1 के पार्क दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा । जिसमें हरिद्वार से प्रखर हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची मुख्य वक्ता विशाल हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगी । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में हिंदुओं के जुटने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्तान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

