अवध प्रांत में एक जनवरी से शुरू होंगे हिन्दू सम्मेलन
लखनऊ,28 दिसंबर (हि.स.)। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की ओर से अवध प्रांत में 1 जनवरी से 2026 से हिन्दू सम्मेलन शुरू होंगे। संघ ने मण्डल व बस्ती स्तर पर हिन्दू सम्मेलन करने की योजना बनाई है। हिन्दू सम्मेलन की सफलता के लिए खण्ड व नगर स्तर पर संचालन टोली बनाई गयी हैं। समिति में संत धर्माचार्यों को रखा गया है। संयोजक व सह संयोजक भी तय कर दिये गये हैं। हिन्दू सम्मेलन स्थलों पर भूमि पूजन के कार्यक्रम भी हो रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ के संवाद नगर में हिन्दू सम्मेलन का भूूमि पूजन किया गया। जियामऊ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन 4 जनवरी को होगा। इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख सुभाष अग्रवाल, नगर संघचालक, नगर कार्यवाह संदीप चतुर्वेदी, सह नगर कार्यवाह शिवकुमार नगर व्यवस्था प्रमुख शशिकान्त, डा. उमेश राय, अभिषेक यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन में उठाये जायेंगे ज्वलंत विषय प्रांत प्रचार प्रमुख डा.अशोक दुबे ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन में हिन्दू समाज के समक्ष ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला जायेगा। हिन्दू समाज हिन्दू के नाते और हिन्दू नेतृत्व, हिन्दू के लिए खड़ा हो, समाज में हिन्दुत्व का भाव दृढ़ हो, हिन्दू समाज की सामूहिक शक्ति का प्रकटीकरण हो। यह प्रयास रहेगा। इसके अलावा हमारे मंदिर जन जागृति का केन्द्र बनें तथा पंच परिवर्तन के विषय समाज के आचरण में अभिव्यक्त हो इस पर समाज का प्रबोधन होगा।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

