चेकिंग अभियान में 1067 यात्रियों से साढ़े छह लाख जुर्माना
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट, अनाधिकृत यात्रा तथा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 1067 यात्रियों से 6,55,392 रू. का जुर्माना वसूल किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण के निर्देशन मे तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय संजय गौतम के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बीते बुधवार की देर रात तक चेकिंग की गई। जिसमें बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जांच की गई। इस दौरान 407 बिना टिकट यात्रियों से 3,29,195 रू., अनाधिकृत यात्रा करने वाले 660 यात्रियों से 3,26,197 रू. सहित कुल 1067 यात्रियों से 6,55,392 रू. का जुर्माना वसूल किया गया।
इस अवसर पर के.सी मीना मुख्य टिकट निरीक्षक, दिवाकर शुक्ला मुख्य टिकट निरीक्षक स्क्वायड एवं अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा है कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही है। जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।