पैसा जमा करने बैंक जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से साढ़े तीन लाख की लूट
जौनपुर ,15 अक्टूबर (हि.स.)। खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित मानी कलां के एक पेट्रोल पंप से सोमवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंपकर्मी से नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नाेक पर साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। मंगलवार को पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
मानी कलां में आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव निवासी सूरज सिंह का पेट्रोल पंप संचालित है। सूरज सिंह के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे पेट्रोल पंप का कर्मचारी नीरज यादव तीन लाख 55 हजार 850 रुपए बैग में रखकर सीमावर्ती फुलेश (दीदारगंज, आजमगढ़) स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जमा करने के लिए बाइक से जा रहा था। मानी खुर्द गांव के बाहर पीछे से बाइक से पहुंचे नकाबपोश दो बदमाशों ने कर्मचारी नीरज को असलहा दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की,लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि लूट की घटना हुई है। मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मुखबिर के अलावा पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
घटना के संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खेतासराय के मानीकला के पेट्रोल पंप संचालक ने आज सूचना दी कि कल उनके कर्मचारी द्वारा बैंक में पैसा जमा करने जाते समय अज्ञात बदमाशो में असलहे के बल पर पैसा लूट कर भाग गए। इस सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही हैं।सीसीटीवी फुटेज निकाल कर बदमाशों के बारे में खोजबीन शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।