मुरादाबाद: चार दिन में 94 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बैंकों में आए

मुरादाबाद: चार दिन में 94 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बैंकों में आए






मुरादाबाद, 26 मई (हि.स.)। दो हजार रुपये के नोटों को बदलने का सिलसिला लगातार बैंकों में जारी है। प्रमुख बैंकों में इस काम के लिए सुबह से शाम तक लोगों की आवाजाही रहती है। आंकड़ा जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय व विभिन्न बैंकों की शाखाओं के अनुसार चार दिन में लगभग 94 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बदले जा चुके हैं। इसमें पहले दिन 22 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 23 करोड़ और चौथे शुक्रवार को लगभग 25 करोड़ रुपये के नोट बदले गए हैं।

नोट बदलने के लिए भरपूर समय मिलने के कारण कहीं ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही, लेकिन काम लगातार जारी है। इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने के अलावा फार्म भरकर भी बदलवा सकते हैं। यह विकल्प उनके लिए है जिनका बैंक में खाता नहीं है। ऐसे लोग एक दिन में अधिकतम 10 नोट ही बदल सकते हैं। अगले दिन फिर नोट बदलने के लिए उन्हें दोबारा फार्म भरना होगा। जबकि बाजारों में खरीदारी पर ऐसा कोई नियम लागू नहीं हो रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों से लेकर सराफा मार्केट तक गुलाबी नोट खूब पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल पंपो, बिजली बिल के काउंटरों व रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर भी दो हजार के नोट लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

लाइनपार व दिल्ली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा व सिविल लाइंस स्थित इलाहाबाद बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई मुख्य शाखा, पीएनबी, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को लोग कैश काउंटर पर लाइन में लगकर नोट जमा कराते दिखें। बैंक शाखा प्रबंधकों ने उनके लिए पानी व छाया की व्यवस्था की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story