केन्द्र सरकार दो हज़ार का राशन देकर ढाई लाख का लगा रही चूना : आनंद

केन्द्र सरकार दो हज़ार का राशन देकर ढाई लाख का लगा रही चूना : आनंद
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र सरकार दो हज़ार का राशन देकर ढाई लाख का लगा रही चूना : आनंद


कौशांबी, 26 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आपको दो हजार रूपये का राशन देकर ढाई लाख रूपये का चुना लगा रही है। आकाश आनंद ने चुनावी रण में विपक्षी दल को दुश्मन कहकर संबोधित किया। वह चायल तहसील के मूरतगंज कस्बे स्थित एक बाग में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित किये।

बसपा नेता आकाश आनंद ने इसका मतलब समझाते हुए बताया कि सरकार को आपको हर महीने राशन मुफ्त बता कर देती है, वह अपनी ऊपर लगाए गए टैक्स के रुपये से दिया जाता है। सभा में बैठी महिलाओं की तरफ इशारा कर उन्होंने कहा कि यदि आपके परिवाए के बेटे को सरकार नौकरी दे दे तो उसके महीने मे 20 हज़ार रुपये मिलेंगे। जो साल में ढाई लाख रुपये होते हैं। इस तरह से भाजपा के लोग आम आदमी को शिक्षा सुरक्षा और रोजगार के नाम पर ठग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में पेपर लीक हो जाता है। नेता आकाश आनंद के मुताबिक सरकार शातिर है। वह रोजगार नहीं देना चाहती। केंद्र में 50 लाख से अधिक पद खाली है। लेकिन बीजेपी की नियत साफ नहीं है। इसलिए नौकरी नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बसपा के कार्यकर्ताओं को दुश्मनों से होशियार रहना है। दुश्मनों ने नया तरीका अपने बीच में आने का निकाला है। वह अपने बीच पार्टी का झंडा और टोपी पहनकर आएंगे। जिनको पहचान कर इसकी जानकारी अपनी नेता पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को देनी है। इन 10 साल के बीच इलेक्ट्रोरल बॉण्ड का जिक्र कर उन्होंने कहा कि बसपा ने किसी धन्ना सेठ से चंदा नहीं लिया,वह अपने कार्यकर्ता के तन-मन-धन से अपने काम करती है।

नेता आकाश आनंद ने मंच से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने हाथ में किताब दी, रोजगार दिया,लेकिन भाजपा के पीएम ने अपने हाथ में अपनी तस्वीर का झोले में नमक पकड़ाया। अब वह कह रहे हैं कि मोदी का नमक अपने खाया है। महिला सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा साल में 65 हज़ार महिलाओं के अत्याचार के केस दर्ज हुए हैं। 400 किसानों ने केवल यूपी मे सरकार की नीति से परेशान होकर आत्महत्या की।

बसपा की जनसभा मे 5 लोकसभा सीट (भदोही, प्रतापगढ़, फूलपुर, फ़तेहपुर, कौशांबी) के प्रत्यासियों के साथ नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच साझा किया। मंच पर गुटबाजी का आलम यह रहा कि नेशनल को-आर्डिनेटर को माला पहनाए जाने के दौरान पार्टी के कौशांबी उम्मीदवार को पार्टी पदाधिकारियों ने साइड लाइन में कर किनारे कर दिया। पार्टी प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम को किनारे किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई है।

मूरतगंज की जनसभा में बसपा की अब तक की सबसे फ्लाप रैली के रूप में देख जा रही है। बसपा के जिलाध्यक्ष ने सभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों के जुटने की आशंका जताई थी, लेकिन सभा में महज 8 हज़ार के करीब लोग ही बड़ी मुस्किल से जुट पाये। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बसपा की साल 2007 से 2012 तक की रैलियों में 5 लाख से अधिक की भीड़ जुटना किसी भी जनसभा में आम बात थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story