उप्र में बाबा साहेब की 134वीं जयंती 134 दीपक जलाकर मनाएगी आरपीआई

उप्र में बाबा साहेब की 134वीं जयंती 134 दीपक जलाकर मनाएगी आरपीआई
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में बाबा साहेब की 134वीं जयंती 134 दीपक जलाकर मनाएगी आरपीआई


लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) कार्यकर्ता, पदाधिकारी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती 134 दीपक जलाकर उत्तर प्रदेश में मनाएंगे। यह जानकारी आरपीआई (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने शनिवार को दी।

उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से इस सम्बंध में दीप जलाकर बाबा साहेब की जयंती मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आरपीआई (आठवले) बाबा साहेब के विचारों को उत्तर प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। प्रदेश के बहुजन समाज से लेकर हर वर्ग आरपीआई से जुड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कसमंडा स्थित आरपीआई प्रदेश कार्यालय में भी 134 दीपक जलाकर बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित देश का संविधान हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है, तो वहीं एक नागरिक के तौर पर उनके कर्तव्यों को सुनिश्चित भी करता है। इसलिए हमें उनके द्वारा निर्मित संविधान का पालन करते हुए आम जनमानस में संविधान को लेकर जागरूकता जगानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story