आरपीएफ ने दो टिकट दलालों के दुकान पर छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार
--दो लैपटॉप दो मोबाइल समेत 72 हजार के ई टिकट बरामद
जौनपुर, 21अप्रैल (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने ई-टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाकर रविवार को दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा में चालान किया।
यह जानकारी देते हुए रेलवे प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार स्थित अवैध ई टिकट दलाली में लिप्त मोहम्मद इब्राहिम पुत्र नौशाद आलम के दुकान पर छापेमारी कर 9 ई-टिकट बरामद किया। जिसकी कीमत 48,488 रुपये समेत टिकट बनाने में प्रयुक्त मोबाइल व लैपटॉप बरामद किया। वहीं गुरैनी स्थित अल अहनफ टूर एंड ट्रेवल्स नाम दुकान पर छापेमारी कर अब्दुल सुभान पुत्र अब्दुल रूऊफ के यहां से 23,682 रुपये के 10 ई टिकट समेत एक अदद मोबाइल व एक अदद लैपटॉप बरामद किया गया। दोनों आरोपितों के विरूद्ध रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।