रेलवे सुरक्षा बल ने दो नाबालिगाें को चाइल्ड लाइन काे साैंपा

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे सुरक्षा बल ने दो नाबालिगाें को चाइल्ड लाइन काे साैंपा


प्रयागराज, 11 अगस्त (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल ने आपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बारानगर पश्चिम बंगाल से भागे दो नाबालिग लड़कों को सूचना प्रयागराज जंक्शन पर पकड़ लिया और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।

रेलवे सुरक्षा बल के जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के निरीक्षक शिव कुमार ने टीम के साथ एसएचओ, बारानगर पश्चिम बंगाल, अतीश चटर्जी से समन्वय करते हुए गाड़ी संख्या 12303, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन आने पर जनरल कोच में स्कूल से नाराज होकर भागकर दिल्ली जा रहे दो नाबालिग लड़कों को अटेंड किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लड़कों ने बताया कि वह दोनों श्री वैदिक महाविद्यालय बोर्डिंग स्कूल के छात्र हैं तथा नाराज होकर स्कूल से भागकर दिल्ली जा रहे थे। दोनों बच्चों ने अपना नाम सुभरोजित चक्रवर्ती (16) पुत्र अभिजीत चक्रवर्ती, 24 परगना नॉर्थ पश्चिम बंगाल, दसवीं कक्षा का छात्र है एवं पबित्रा चक्रवर्ती (14) पुत्र सोवोन चक्रवर्ती, पूर्वा मिदानपोर, पश्चिम बंगाल, आठवीं कक्षा का छात्र है। रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों लड़कों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करके एसएचओ बारानगर पश्चिम बंगाल को सूचित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story