आरपीएफ और सीआईबी ने दबोचा 16 तत्काल टिकट के साथ दलाल को

आरपीएफ और सीआईबी ने दबोचा 16 तत्काल टिकट के साथ दलाल को
WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ और सीआईबी ने दबोचा 16 तत्काल टिकट के साथ दलाल को


देवरिया, 10 दिसम्बर ( हि.स.) । पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन की सीआईबी और आरपीएफ टीम ने रविवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहां बाजार स्थित राय टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान पर छापेमारी कर अवैध रुप से टिकट का कारोबार करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने दुकानदार के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी ।

गोरखपुर जोन के सीआईबी के दरोगा अबु फरहान गफ्फार के नेतृत्व में रविवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र के पकहां बाजार स्थित राय टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान पर छापेमारी किया। इसकी सूचना मिलते ही आस के ट्रेवेल्स एजेंटों ने दुकान बंद कर फरार हो गए। टीम ने दुकान में गहनता से जांच की। दुकान के काउंटर से 16 तत्काल टिकट बरामद हुआ। इसके साथ कुछ पुराने टिकट भी मिला। दुकान से 4340 रुपये नगद बरामद हुआ। टीम ने दुकान से एक मोबाइल भी बरामद किया। दुकानदार ने पूछ ताछ में अपना नाम विश्वजीत कुमार राय पुत्र स्व. श्यामलाल राय निवासी पकहां बाजार थाना बघौचघाट जिला देवरिया बताया। दुकानदार के पास से 36 आईआरसीटीसी की फर्जी पर्सनल यूजर आईडी भी मिला।

दुकानदार ने बताया कि सामान्य टिकट पर 200 से 300 रुपये प्रति टिकट और तत्काल पर पांच सौ रुपये लेकर लोगों को टिकट बेचता था। देवरिया सदर रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर आरोपी के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story