कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर रोजा इफ्तार, मुश्ताक ने रोजेदारों को अदा कराई नमाज
लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, उ.प्र. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं सांसद प्रमोद तिवारी मुख्य रूप से शामिल रहे।
रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना मन्नान वाईजी़ एव नायब इमाम मौलाना सैय्यद वासिफ वाईजी़, मशहूर शिया धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास नकवी, मौलाना सैफ अब्बास नकवी, एड0 नज़म जफ़रयाब जिलानी, सहित इफ़तार में शामिल सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार किया। श्रीवास्तव हिंदवी ने आगे बताया कि इफ्तार के बाद फिरंगीमहल के नुमाईदे हज़रत मौलाना मुश्ताक ने उपस्थित सभी रोजेदारों को नमाज अदा कराई।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नसीमुुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री मुईद अहमद, पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव, अनिल यादव, मुकेश सिंह चौहान, अरशद खुर्शीद, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, वाइस चेयरमैन असलम खुर्शीद, शाहनवाज खान, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक शमीम अहमद, अरशद आज़मी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, अंशू अवस्थी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस पार्टी की दावत पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरूल हसन चांद, समाजवादी पार्टी की नुमाईदंगी के लिए मौजद रहे।
हिन्दुस्तान समाचार/उपेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।