रोटरी क्लब विंध्याचल ने आस्थावानों में बांटा फलाहार
मीरजापुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर नगर के नारघाट स्थित प्रसिद्ध मां काली मंदिर के सामने रोटरी क्लब विंध्याचल की ओर से आस्थावान दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के बीच शुद्ध घी से निर्मित फलाहार एवं फल वितरित किए गए।
क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने बताया कि शाम चार बजे मंदिर खुलने के उपरान्त माता रानी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो अनवरत देर रात तक चलता रहा। इस दौरान लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्थापक संतोष गोयल ने बताया कि बहुत ही स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण में भावपूर्ण तरीके से फलाहार बनाया गया जिसे बच्चे, बूढ़े, महिलाओं सभी ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।
क्लब के सचिव उदय गुप्ता ने क्लब के साथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि फलाहार प्रसाद वितरण कार्यक्रम सभी ने सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। इस दौरान सुशील केसरवानी, भूपेन्द्र सिंह डंग, विवेक बरनवाल, जयप्रकाश गुप्ता, संदीप कुमार जायसवाल, पीयूष जायसवाल, अपूर्वा शुक्ला, मौसमी सोनी, गौरी झुनझुनवाला, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।