रोटरी क्लब ने राजकीय संप्रेक्षण गृह के बच्चों को पोषण किट बांटी
मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने रविवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह के बच्चों को पोषण किट और व्यक्तिगत स्वच्छता किट वितरित कीं। इसमें फल, बिस्कुट, कंघी, हेयर ऑयल, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, सैनिटाइजर और प्राथमिक चिकित्सा किट है।
क्लब अध्यक्ष शरमिताभ सिन्हा ने संप्रेक्षण गृह के बच्चों से बातचीत की। उन्हें समझाया कि अभी आपके जीवन की शुरुआत है यदि कोई गलती हुई है तो आप को उसे समझने और सुधार कर समाज का एक अच्छा नागरिक बनने का सुअवसर मिला है।
प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने भी बच्चों को सलाह दी है कि आपके द्वारा जो जाने अनजाने में गलती की गई है उनको सुधारने के लिए संप्रेषण गृह में आपको भेजा गया है। अब आपका कर्तव्य बनता है कि आप उन गलतियों को सुधार कर मुख्य धारा में शामिल होने का मार्ग चुनें। राजकीय संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि सुधार गृह के बच्चे अच्छी शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अभिषेक अग्रवाल ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।