रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले का किया गया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
रोजगार मेले का किया गया आयोजन


रोजगार मेले का किया गया आयोजन


बरेली, 5 फरवरी (हि.स.) । कौशल विकास मिशन व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नवाबगंज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी गंगवार रहीं । उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बीच ब्लॉक प्रमुख ने उन अभ्यर्थियों से कहा कि निराश होनें की ज़रूरत नहीं। 6 फरवरी कों विकासखंड दमखोदा व 7 फरवरी कों बिथरी चैनपुर द्वितीय चरण में रोजगार मेला फिर से आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानाचार्य एसी कटियार नें मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेला में सात कम्पनियों नें प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 239 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कम्पनियों द्वारा 123 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, प्रधानाचार्य आईटीआई विश्व बैंक महिला टीकम शरण, आईटीआई स्टाफ, कौशल विकास स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story