रोडवेज बस की टक्कर में बाइक सवार की मौत
बिजनौर, 31 जुलाई (हि.स.)| थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोशनपुर प्रताप के निकट मोटर साइकिल सवार माे कैफ (21) निवासी ग्राम कोटकादर मोटर साइकिल में रोडवेज बस नंबर ने टक्कर मार दी। जिसमें माे. कैफ गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी, कोतवाली देहात भेजा गया जहां चिकित्सकों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंच गये। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।