प्रयागराज के रेस्तरॉ में रोबोट व्यंजन परोसेगा
प्रयागराज, 20 मार्च (हि.स.)। संगमनगरी में पहली बार रेस्तरॉ में अब खाने-पीने का सामान सर्व करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू हुआ है। प्रत्येक व्यंजन को दो रोबोट रूबी और दिवा द्वारा सुरुचिपूर्ण ढंग से परोसा जाता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संचालित ये रोबोटिक सर्वर प्रत्येक टेबल से डेटा को अपने संचालन में सहजता से एकीकृत करते हैं।
मार्केटिंग हेड रोहित दत्ता ने बताया कि प्रतिष्ठान जन्मदिन, वर्षगाँठ, कॉर्पोरेट समारोहों और किटी पार्टियों जैसे विशेष अवसरों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि रोबोट रेस्तरां येलो हाउस ने संगमनगरी में अपने दरवाजे खोले हैं। यूपी में पहला लखनऊ में है और दूसरा प्रयागराज में खुला है।
फ्रेंचाइजी मालिक पुष्पेंद्र सिंह इसका नेतृत्व कर रहे हैं। रोबोट रूबी और दिवा सावधानीपूर्वक प्रत्येक व्यंजन को ग्राहकों की मेज पर पहुंचाते हैं। यह उच्च तकनीक संयोजन त्रुटिहीन भोजन अनुभव प्रदान करने की प्रतिष्ठान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।