न्यूरो सर्जन के क्लीनिक में घुसकर लूट, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
मेरठ, 01 नवम्बर (हि.स.)। मेरठ में गढ़ रोड स्थित न्यूरो सर्जन के क्लीनिक में बुधवार देर शाम बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की। वारदात करते बदमाश क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट बस स्टैंड के निकट न्यूरो सर्जन डॉ. विकुल त्यागी का क्लीनिक है। बुधवार देर शाम डॉक्टर किसी काम से क्लीनिक से बाहर चले गए थे। उसी दौरान दो बदमाश क्लीनिक में घुसे और स्टाफ से डॉक्टर के बारे में जानकारी लेने लगे। स्टाॅफ ने डॉक्टर के क्लीनिक में नहीं होने की बात कही। इसी बीच बदमाशों ने तमंचे निकाल लिये और स्टाॅफ से क्लीनिक में रखे लगभग 25 हजार रुपये लूट लिए। लूट के दौरान बदमाश क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। स्टाॅफ ने न्यूरो सर्जन को वारदात की जानकारी दी। न्यूरो सर्जन अपने क्लीनिक पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
नौचंदी थाना पुलिस ने क्लीनिक पर जाकर मामले की जानकारी ली। लूटपाट करते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नौचंदी थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना के अनुसार, बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।