रोडवेज बसों पर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर, डिपो पर छाया सन्नाटा

रोडवेज बसों पर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर, डिपो पर छाया सन्नाटा
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बसों पर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर, डिपो पर छाया सन्नाटा








- मुरादाबाद डिपो और पीतलनगरी डिपो पर सुबह से लेकर रात्रि तक यात्रियों का है टोटा

मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर मुरादाबाद मंडल में रोडवेज बसों पर भी पड़ रहा है। मुरादाबाद मंडल के मंडल मुख्यालय के मुरादाबाद डिपो और पीतलनगरी डिपो पर बुधवार सुबह से लेकर रात्रि तक यात्रियों का टोटा पड़ रहा है। बुधवार की सुबह मुरादाबाद डिपो से दिल्ली और देहरादून रूट के लिए यात्री तो आए लेकिन लखनऊ, बरेली, बिजनौर और संभल रूट की बसें खाली हैं। रामनगर और हलद्वानी रूट की बसें भी मुरादाबाद डिपो पर खाली है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष शीत ऋतु में मौसम की मार का असर परिवहन विभाग पर अच्छा खासा होता है। रोडवेज में अनुबंधित बसों में यात्री सुविधा की कमी भी इस स्थिति का बड़ा कारण मानी जा रही है।

मुरादाबाद डिपो से मंगलवार की आधी रात तक कुल 2723 महिला यात्रियों ने बस की सेवा ली, जिसमें वरिष्ठ महिला यात्री 930 रहीं। सामान्य महिला यात्रियों की संख्या 1793 दर्ज की गयी जबकि, पुरुष यात्री 10867 रहे। मौसम की मार की वजह से वरिष्ठ पुरुष यात्री मात्र 1260 ही स्टेशन आए। डिपो से कुल सामान्य 9607 पुरुष यात्री बसों की यात्रा किए। 24 घंटे में कुल 13590 यात्रियों ने बस की सेवा ली। वहीं गर्मी के मौसम में दिल्ली और देहरादून रूट पर रोजाना इतने यात्री निकलते हैं, बसों की संख्या में या बसों के फेरों में बढ़ोतरी की आवश्यकता होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story