रोडवेज बस ने बाईक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
हमीरपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथा के पास पनवाड़ी की ओर से आ रही रोडवेज बस की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चला रहे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये। जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने युवक गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रिफर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि आज दोपहर मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरौधा निवासी पिंकी (25) पत्नी भरत कुमार अपने भाई राहुल (16) पुत्र बाबूलाल के साथ बाइक से अपने मायके महोबा जनपद की पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मसूदपुरा गांव जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उन्होंने राठ कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पहाड़ी गढ़ी निवासी मथुरा प्रसाद (30) पुत्र हरनारायण को भी अपनी बाइक में बैठा लिया। जब उनकी बाइक राठ पनवाड़ी मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथा पहुंची तो झांसी से आ रही से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक चला रहे ग्राम मसूदपुरा निवासी राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस दौरान सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने राठ कोतवाली पुलिस की सहायता से घायल पड़े पिंकी व मथुरा प्रसाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मथुरा प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।