रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार महिला की हुई मौत


बाराबंकी, 5 मार्च (हि.स.)। तेज रफ्तार रोडवेज बस व ईऑन कार की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी रामनगर भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कर्नलगंज जनपद गोंडा निवासी 60 वर्षीय चालक यूनुस ईऑन कार नंबर यूपी 32 जेपी 1043 से अपनी 85 वर्षीय माता बदरुल निशा व अपनी 55 वर्षीय पत्नी नाहिद को लेकर लखनऊ से अपने घर वापस जा रहे थे । शाम करीब 5:00 बजे जब वह थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम सुरवारी के पास स्थित लाजवाब ढाबे के पास पहुंचे तो गोंडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस संख्या यूपी 40 टी 5684 से जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते बदरुल निशा की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक यूनुस व नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर ले गए जहां पर दोनों घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर मृतका के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं बस पर सवार 21 वर्षीय मनीष पुत्र कोमल निवासी शिवपुरवा उज्जैनी कला थाना धानेपुर जनपद गोंडा का इलाज चल रहा है। कोतवाल अजय कुमार तिवारी ने बताया गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया ह,ै अन्य कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी