दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के इंडीकेटर्स को कराएं पूर्ण : सीडीओ
मीरजापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के इंडीकेटर्स को पूर्ण कराएं, जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी नेे कहा कि जिन सड़कों पर दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन स्थलों को चिह्नित करते हुए रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। एनएच 135 व 135 ए मार्ग पर घटनाएं अधिक हो रही है, इन्हें चिह्नित कर समुचित व्यवस्था करें। तीन या तीन से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में यातायात पुलिस अभियान चलाते हुए इसमें कमी लाए। रोड सेफ्टी क्लब बनवाया जाए। रोड सेफ्टी क्लब न बनने पर क्लब व ट्रैफिक पुलिस में एक संवाद स्थापित कराते हुए सड़क हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करें।
इस दौरान एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता, ईओ नगर पालिका गोवा लाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।