सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन


जौनपुर,04 मई (हि.स.)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शनिवार को एआरटीओ कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। यातायात क्षेत्राधिकारी देवेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी यातायात के नियमों का पालन करें। अगर आप लोग के परिवार से कोई वाहन लेकर घर से निकले तो उनको हेलमेट के लिए पहले जागरूक करें और उनको हेलमेट पहना कर घर से भेजें। हेलमेट हम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है।वाहन चलाते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। धीरे वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है। हम लोगों की जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय पर्स में चार चीजों का रखना जरूरी है ,ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, पीयूसी, इंश्योरेंस जरूर रखें। ज़िले में विगत एक साल से हेलमेट न लगाने व गाड़ी में सीटबेल्ट न लगाने व काला शीशा लगाकर चलने वालों में कमी आई है।एआरटीओ प्रवर्तन एसपी सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं।

यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज का एक अंग है।पहले अपने घर को व समाज को जागरूक करें।आप खुद वाहन चलाते हैं तो यातायात के नियमों के पालन करें।

आरआई अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जब हर घर मे लोग यातायात के लिए जागरूक हो जाएंगे , तो दुर्घटनाओं में कमी हो जाएगी। हम लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रहे हैं। वाहन चलाते समय विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत है वाहन चलाते समय बीआईएस मार्क का हेलमेट अवश्य पहनें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ।अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। नशे में वाहन न चलाएं। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं। कार्यक्रम के अंत मे मोमेंटो देकर सीओ यातायात को सम्मानित किया गया। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने वहाँ उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति शपथ दिलाई। इस मौके पर शनि सिंह, अर्पित श्रीवास्तव,नवीन पांडेय, राजन राय, गुंजन यादव, अमित कुमार, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story