प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का पथ संचलन देख लोग हुए आत्ममुग्ध

प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का पथ संचलन देख लोग हुए आत्ममुग्ध
WhatsApp Channel Join Now
प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का पथ संचलन देख लोग हुए आत्ममुग्ध


देवरिया,16 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) गोरक्ष प्रांत के प्रशिक्षण ले रहे स्वयंसेवकों ने रविवार को पथ संचलन के जरिए अनुशासन एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया। घोष के थाप पर कदम-कदम से मिलाते हुए भारत माता की जय-जयकार करते स्वयंसेवक लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। इस दृश्य को देख नगरवासी आत्ममुग्ध थे।

विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षणार्थी स्वयंसेवकों पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। कदम से कदम मिलाते हुए, घोष वादन के साथ पथ संचलन का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा।

उल्लेखनीय है कि संघ शिक्षा वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास में 5 जून से चल रहा है। रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला गया। आरएसएस के इस प्रशिक्षण वर्ग में देवरिया, कुशीनगर, आर्यगढ़, मऊ, सलेमपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकवीर नगर, हरैया सहित जिलों के स्वयं सेवक प्रशिक्षण ले रहें हैं।

पथ संचलन वर्गाधिकारी सुरेश और प्रांत कार्यवाह विनय के नेतृत्व में विद्या मंदिर देवरिया खास से प्रारंभ होकर चटनी गाड़ी, हनुमान मंदिर, रामनाथ देवरिया, प्रधानाचार्य डा.अजय मणि के आवास, कुशवाहा गेट होते हुए पुनः विद्या मंदिर देवरिया खास में संपन्न हुआ।

इस दौरान रामप्रवेश, सुशील, राजेश शुक्ला, अमित,नितेश, ज्ञान, रविशंकर, धनंजय, पुष्पराज, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, वर्ग बौद्धिक प्रमुख अजय नारायण, राजेश मिश्रा, विशाल पांडे, मुख्य शिक्षक राजीव, दीपेंद्र, नीरज, ऋषि, राहुल पांडे, रितेश,आदित्य विक्रम, दिवाकर,धनंजय,कृष्ण प्रताप, रामबली, बृजेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story