डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बैंक मैनेजर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बैंक मैनेजर की मौत


-भाई से मिलने मुरादगंज जा रहा था युवक

-एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था मृतक

औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर शनिवार काे हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना ग्राम करमपुर ओवरब्रिज के पास रेवा कोल्ड स्टोरेज के सामने औरैया से इटावा की ओर जाने वाली लेन पर हुई। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान सुधीर कुमार मौर्य पुत्र श्रीकृष्ण मौर्य निवासी मोहल्ला बनारसीदास के रूप में हुई है। वह वर्तमान में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और स्कूटी से अपने भाई से मिलने के लिए औरैया से मुरादगंज जा रहे थे। जैसे ही वह रेवा कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुधीर कुमार मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से भागने में सफल रहा जबकि डंपर के परिचालक को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस चिचोली भिजवा दिया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया है। क्षतिग्रस्त स्कूटी व डंपर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चालू है। कोतवाल राजकुमार ने बताया कि मृतक के शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story