भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 2022 में बनी सड़क, कैबिनेट मंत्री ने बैठाई जांच, नपेंगे अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 2022 में बनी सड़क, कैबिनेट मंत्री ने बैठाई जांच, नपेंगे अधिकारी


- कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर परखी प्रगति, अधिकारियों की लगाई क्लास

- लो वोल्टेज की समस्या पर मंत्री ने जताई नाराजगी

मीरजापुर, 16 अगस्त (हि.स.)। कोन ब्लाक के कोल्हुआ गांव में वर्ष 2022 में बनाई गई सड़क दो वर्ष में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री नन्दी ने जांच बैठाई है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच रिर्पोट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में किए जा रहे विकास कार्याे, राजस्व एवं कर करेत्तर, वसूली तथा काननू व्यवस्था की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के फोन न उठाने तथा लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों की सूचना मिलने पर समयान्तर्गत बदलना सुनिश्चित कराते हुए बदले गए ट्रांसफार्मरों को समय-समय पर सत्यापन करने की हिदायत दी। कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से आवास बनवाना सुनिश्चित कराएं। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों का समय से भुगतान किया जाए। राजस्व वसूली के लक्ष्य को कार्य योजना बनाकर समय से पूर्ण कराने के साथ ही विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे जनमानस को भय मुक्त वातावरण मिले। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में किए जा रहे विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्याे, राजस्व एवं कर करेत्तर, वसूली तथा काननू व्यवस्था की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। शादी अनुदान तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मंत्री ने कहा कि पात्रता का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। समीक्षा बैठक में पोषाहार वितरण, पोषण की स्थिति, विधवा व वृद्धा पेंशन, ओडीओपी योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story