पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत


सुलतानपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर बिहार जा रही भूसा से लदे एक ट्रक का एक्सल टूट गया था। इसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही एक आर्टिका कार घने कोहरे के बीच पीछे से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस घटना में आजमगढ़ के सराय मीर थाना क्षेत्र के देवखर निवासी सिकंदर पुत्र हरिवंश और अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर हरिवंश को भी मृत घोषित कर दिया गया। सिकंदर और हरिवंश दोनों पिता-पुत्र थे। कार में सवार अन्य छह लोगों का इलाज दोस्तपुर अस्पताल में चल रहा हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंबेडकर नगर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story