ट्रक की चपेट में आकर मासूम बच्चे की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की चपेट में आकर मासूम बच्चे की मौत


सीतापुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में बुधवार ट्रक की चपेट में आकर एक मासूम बच्चे की माैत हाे गई। सड़क पार करने के दाैरान यह हादसा हुआ। पुलिस चालक काे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सेज खुर्द गांव निवासी महेंद्र का दो वर्षीय पुत्र कान्हा बुधवार सुबह घर के पास स्थित दुकान से नमकीन लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बरगावां से महोली की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक काे भीड़ ने पकड़ लिया। इस बीच सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक काे हिरासत में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। बच्चे के नाना रमखेड़ा गांव निवासी छोटकने ने पिसावां थाने में तहरीर देते बताया कि कान्हा करीब 15 दिन पहले अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। वह अक्सर घर के आसपास बच्चाें संग खेलता था। परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक (यूपी 14 जीटी 6348) को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story