ई-रिक्शा चालक की हत्या का आरोप बेकरी मालिक पर लगा परिजनाें ने काेतवाली का किया घेराव

WhatsApp Channel Join Now
ई-रिक्शा चालक की हत्या का आरोप बेकरी मालिक पर लगा परिजनाें ने काेतवाली का किया घेराव


फर्रुखाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कायमगंज काेतवाली क्षेत्र में बुधवार को ई-रिक्शा पलटने से हादसे में चालक की मौत हो गई। परिजनों ने बेकरी मालिक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना गेट पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

कायमगंज काेतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया रामलाल का रहने वाला सोनू (27) गोल्डी बेकरी में ई-रिक्शा चलाता था। बुधवार को वह ई-रिक्शा लेकर गया था। मलिकपुर रुदायन के पास ई-रिक्शा पलट गया, जिसमें दबकर चालक सोनू की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर पहुंचे परिजनों ने शव को काेतवाली के गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनाें ने बेकरी मालिक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। हंगामे की दाैरान भीड़ उग्र हाे गई ताे पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके पक्ष के युवक की पिटाई कर दी। गुस्साई भीड़ ने काेतवाल का घेराव किया।

काेतवाल मदन मोहन ने परिजनों को समझा बुझाकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story