मीरजापुर: वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर: वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत


मीरजापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग स्थित पट्टीकला ओवरब्रिज पर सोमवार देर रात पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चौकी प्रभारी अहरौरा नगर आशीष कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि लतीफपुर हिनौता निवासी 37 वर्षीय संजय चौहान सोमवार रात दस बजे सोनभद्र की ओर से पैदल अहरौरा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान पट्टीकला ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनाें की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story