ट्रेलर और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में सात घायल, तीन की हालत गंभीर
जौनपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत नगर में नवोदय विद्यालय के सामने रविवार की सुबह ट्रेलर और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है। चार लोगों को इलाज के लिए मड़ियाहूं सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव के ऑटो रिक्शा चालक वकील चौहान अपने गांव के ही पप्पू चौहान, मंजू चौहान, चुलबुल चौहान, काजल देवी, चारी चौहान और दो साल की बच्ची को लेकर मछलीशहर होते हुए प्रयागराज जा रहे थे।
रविवार की सुबह चौहान परिवार के सभी लोग ऑटो रिक्शा में बैठकर कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत नगर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने पहुंचे, उसी समय जौनपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने ऑटो रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार के बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल मड़ियाहूं थाने को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रेलर ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।