मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, डीएम घायलाें से मिलने अस्पताल पहुंची
अमेठी, 09 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक समताप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों के समुचित उपचार के भी आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी निशा अनंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने डीप-फ्रीजर को संचालित रखने के निर्देश दिए तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो बजे के आसपास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार (सीवान) जिले को जा रही बस अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है। सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH TRIPATHI / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।