तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, युवक की मौत


अमेठी, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलावा के गढ़ा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान सुधांशु साहू (18) पुत्र मनोज साहू, निवासी उतेलवा जनपद अमेठी की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।

कमरौली थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए हाईवे को खाली कराया। उधर मृतक युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story