हरदोई मार्ग दुर्घटना में महिला नर्स की मौत, पति ने कर ली आत्महत्या
हरदोई, 22 अप्रैल (हि. स.)। लखनऊ-हरदोई राजमार्ग के सुरसा थाना क्षेत्र में ग्राम पचकोहरा के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला नर्स की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही नर्स के शिक्षक पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य केंद्र टड़ियावां में नर्स के पद पर तैनात मणिकर्णिका का विवाह तीन माह पूर्व पिहानी ब्लॉक के टीकमपुरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत योगेश कुमार के साथ हुआ था। परिवार के मुताबिक, नर्स स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी तभी एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी जैसे ही पति योगेश को हुई तो उसने घर पर ही आत्महत्या कर ली। मणिकर्णिका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं। घटना से दोनों मृतकों के परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।