हज यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रही मिनी बस ट्रक से टकराई, 14 घायल
गाजियाबाद, 17 मई (हि.स.)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह हज यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ने जा रही एक मिनी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इनमें चाैदह लोग घायल है। प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद किसी तरह से उन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया गया। यह बस नगीना जिले से आ रही थी। हादसा हवा हवाई रेस्टोरेंट से करीब तीन किलोमीटर पहले हुआ।
पुलिस के अनुसार जनपद बिजनौर के ग्राम जीतपुर से मोहम्मद शमीम और नईमा खातून को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के लिये जा रही थी। बस में कुल 26 लोग सवार थे। बस हवाई रेस्टोरेंट से करीब तीन किलोमीटर पहले पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए।
घायलों में बस चालक जाहिद, इदरीस, सबीना, अजीम, मेनुजिदीन को सीएचसी मोदीनगर में तथा नहीना, सलीम, आरिफ, वारिस, तस्लीम, सलीम, अजीम व इस्तिकार को सीएससी डासना में भर्ती कराया गया। इनमें कुछ लोगाें को प्राथमिकी उपचार देने के बाद एयपोर्ट पहुंचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान /दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।