बाइक से स्कूल जा रहे तीन विद्यार्थियों की मार्ग दुर्घटना में मौत
मरने वालों में भाई और दो चचेरी बहनें
परिजनों ने मौके पर लगाया जाम
फर्रुखाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)।
थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में गुरुवार को बाइक से अपनी चचेरी बहनों को लेकर स्कूल जा रहे छात्र सहित तीनों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई । सभी रूप सिंह महाविद्यालय पंचम नगला के छात्र थे। घटना के बाद उत्तेजित भीड़ ने मौके पर जाम लगा दिया है। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजन घटनास्थल से शव नहीं उठने दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नगला भूड़ के रहने वाले राजा (20) पुत्र केशव और उसकी चचेरी बहन काजल (16 )पुत्री मुखलेश, सेजल (13)पुत्री मुखलेश को बाइक से लेकर विद्यालय छोड़ने जा रहा था। वह जैसे ही दुबे कोल्ड स्टोरेज अलावलपुर के निकट पहुंचा उसी समय सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। डीसीएम चालक घटना स्थल से डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया। एक ही परिवार के तीन छात्रों की हुई मौत से नागरिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने घटनास्थल पर आकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार और नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया और घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। संवेदनशील मामला के चलते कई थानों से पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जामकारी किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

