बैल गाड़ी से टकराकर बाइक सवार किसान पुत्र की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बैल गाड़ी से टकराकर बाइक सवार किसान पुत्र की मौत


फर्रुखाबाद,15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बैल गाड़ी से टकरा कर बाइक सवार किसान पुत्र की गुरुवार को मौत हो गई।

कायमगंज सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मदारपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह राजपूत का पुत्र गौतम (18) अपने चचेरे भाई अमित कुमार के साथ आज बाइक से कायमगंज में सबमर्सिबल पंप लेने गया था। पंप लेकर वापस लौटते समय गांव के पास ही सड़क पर आगे चल रही बैलगाड़ी उसे दिखाई नहीं दी। और बाइक पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहा गौतम वहीं गिर पड़ा, जबकि अमित बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल गौतम को सीएचसी ले गए। ड्यूटी पर तैनात डॉ. जितेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षण के बाद बताया कि युवक के पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे तत्काल लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, परिजनों को लगा कि चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं और वे उसे अस्पताल ले जाने के बजाए घर वापस ले आए। घर पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे दोबारा सीएचसी लेकर दौड़े। अस्पताल में डॉ. अमरेश ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रशासन की ओर से थाना पुलिस को मेमो भेजकर घटना की सूचना दी गई है। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story