दूध के टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, परिचालक घायल

WhatsApp Channel Join Now
दूध के टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, परिचालक घायल


गाजियाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)।

विजयनगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दिल्ली की तरफ आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने दूध के टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरी ओर दूध के टैंकर में टक्कर लगने के बाद दूध सड़क पर बहने लगा तो लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए दूध को बोतल बाल्टियों में भरना शुरू कर दिया।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे दिल्ली की तरफ से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दूध से भरा एक टैंकर जा रहा था।जब यह टैंकर करीब ए बी ई एस इंजीनियरिंग कालेज के सामने पहुंचा तो इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया और ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story