तीसरी पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने अजित सिंह को किया नमन

तीसरी पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने अजित सिंह को किया नमन
WhatsApp Channel Join Now
तीसरी पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने अजित सिंह को किया नमन


मेरठ, 06 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। इस दौरान हवन कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मेरठ कैंट स्थित रालोद कार्यालय पर सोमवार को चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान बागपत से रालोद उम्मीदवार डॉ. राजकुमार सांगवान रहे। यहां पर रालोद कार्यकर्ताओं ने शांति यज्ञ में आहुति देते हुए अपने नेता को नमन किया। इसके बाद उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि चौधरी अजित सिंह भी अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तरह किसान और मजदूर के हितचिंतक थे। उन्होंने जाति-बिरादरी और धर्म की राजनीति से दूर रहते हुए हर वर्ग के लिए काम किया। चौधरी अजित सिंह एक सोच का नाम है, इसलिए उनके दिवंगत होने के बाद भी उनकी सोच आज भी रालोद के हर कार्यकर्ता के भीतर जिंदा है। इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, विनय प्रधान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल देव, नरेंद्र खजूरी, सगीर अहमद, शोहराब ग्यास, अय्यूब कालिया, बीना सिंह, रिचा सिंह, भावना यादव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story