मेरठ पहुंची रालोद की चौधरी चरण सिंह संदेश रथयात्रा
मेरठ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल की चौधरी चरण सिंह संदेश रथयात्रा गुरुवार को मेरठ पहुंच गई। जनपद भर में भ्रमण के बाद रथयात्रा ने मुजफ्फरनगर जनपद के लिए प्रस्थान किया। रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह इस संदेश रथयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
पांच दिन पहले संदेश रथयात्रा सहारनपुर से शुरू हुई थी। गुरुवार को मेरठ शहर में रथयात्रा पहुंची। इससे पहले 13 दिसम्बर को ही मेरठ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रथयात्रा पहुंच गई थी। कमिश्नरी चौराहे पर स्थित पार्क में रथयात्रा में शामिल नेताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नीरपाल सिंह ने कहा कि यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई थी। इस यात्रा को रास्ते में प्रत्येक जनपद में भरपूर समर्थन मिल रहा है। युवाओं में यात्रा को लेकर खास जोश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 23 दिसंबर को दिल्ली किसान घाट पहुंचेगी, जहां पर इसका समापन होगा।
यात्रा में डॉ. राजकुमार सांगवान, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, प्रतीक जैन, मयंक तरार, कर्मवीर सिंह, प्रताप लोहिया, कमल शर्मा, यशवीर करनावल, ओमप्रकाश, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, अमित चौधरी आदि शामिल रहे। मेरठ से यात्रा भराला, पनवाड़ी और दौराला होते हुए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।