आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवानों की शहादत पर रालोद ने गहरा दुख जताया

आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवानों की शहादत पर रालोद ने गहरा दुख जताया
WhatsApp Channel Join Now
आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवानों की शहादत पर रालोद ने गहरा दुख जताया


लखनऊ, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत चार जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है।

रालोद ने गुरूवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैन्डल से पोस्ट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारियों समेत चार जवानों के शहीद होने की खबर हृदयविदारक है।

राष्ट्रीय लोकदल सभी शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है। ये देश बहादुर जवानों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर जंगल में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों के आंतकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। आर्मी की 16 कॉर्प्स मिलिट्री यूनिट की जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले आर्मी जवानों में कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद के साथ एक अन्य जवान शामिल हैं। आतंकियों से मुठभेड़ लगातार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story