मेरठ में रालोद प्रमुख जयंत सिंह ने खरीदे ककड़ी-खीरे
मेरठ, 17 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह नए राजनीतिक तेवरों में नजर आ रहे हैं। पहले बागपत लोकसभा सीट से पार्टी के वफादार डॉ. राजकुमार सांगवान को टिकट देने, फिर दलित कोटे से पुरकाजी विधायक अनिल कुमार को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया। अब आम जनता के साथ घुलने-मिलने लगे हैं। बुधवार को मेरठ में जयंत सिंह ने सब्जी विक्रेता से ककड़ी, खीरे-नींबू खरीदे।
रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने पहले चरण के मतदान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में प्रचार किया। इसके साथ ही बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।
बिजनौर से रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान के समर्थन में मवाना के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा की। जनसभा के लिए जाते समय मेरठ में जयंत ने अपना काफिला रुकवानाया और सब्जी की दुकान से ककड़ी, खीरा, नींबू खरीदे। सब्जी विक्रेता ने पैसे लेने से इनकार कर दिया, लेकिन जयंत ने जबरन पैसे दिए। ये फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जयंत को देखकर दुकान पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। जयंत ने लोगों के साथ सेल्फी ली और उनसे बात कर चुनावी हाल जाना। इंटरनेट मीडिया पर लोग जयंत सिंह की सादगी को सराह रहे हैं और उन्हें राजनीति की लंबी रेस का खिलाड़ी बता रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।