नदी के तेज बहाव में बहे तीन सगे भाई

WhatsApp Channel Join Now
नदी के तेज बहाव में बहे तीन सगे भाई


बिजनौर, 24 जुलाई (हि.स.)। बिजनौर में नदी के तेज बहाव में उतरे तीन सगे भाई ओम प्रकाश सिंह सैनी (41), तेजपाल सिंह (28), जय सिंह (23) बह गये। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पानी में डूबे तीनों भाइयों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगायी गयी है। पीएसी की फ्लड कंपनी को भी मौके पर बुला लिया गया है। तीनों भाईयों की तलाश जारी है।

तीनों भाई आज दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब पीली नदी से पार होकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही एक भाई पानी में आगे बढ़ा तो उसका पैर फिसल गया। वह डूबने लगा तो बाकी दो भाई उसे बचाने पहुंचे। वाे दोनों भी पानी के तेज बहाव में बह गए। एक साथ तीन भाइयों के नदी में बहने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना पर एसडीएम धामपुर रीतू सिंह, सीओ अफजलगढ़, एसओ अफजलगढ़ सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों का तलाशी अभियान शुरू कराया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद कई गोताखोर पानी में तीनों भाइयों की तलाश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story