मुआवजा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में बाढ़ पीड़ितों का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मुआवजा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में बाढ़ पीड़ितों का प्रदर्शन


मुआवजा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में बाढ़ पीड़ितों का प्रदर्शन


फर्रुखाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में गंगा नदी में आई बाढ़ से पानी में समाए गांव कटरी भीमपुर के वाशिंदे शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। पीड़ितों ने बताया कि राजस्व ग्राम कटरी भीमपुर में बाढ़ आने के कारण कई लोगों के घर गंगा में समा गए। इसका मुआबजा प्राप्त करने के लिए जरूरी साक्ष्य लेखपाल को दिये गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही कोई जांच की गई। लेखपाल की अनदेखी से बाढ़ पीड़ित खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि जाँच कर मुआवजा दिलाया जाए। इस दौरान अजय पाल, फूलमती, वेदपाल रामानंद धर्मपाल, दिनेश कुमारी, धर्मेंद्र, बृजेश आदि किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story