एक परिवार के रिश्तेदारों से भरी बस पलटी, 25 से अधिक लोग घायल
-लड़के का रिश्ता कर बस से लौट रहा था परिवार
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में रविवार रात्रि लड़के का रिश्ता करके लौट रहे एक परिवार के रिश्तेदारों से भरी बस पलट गई, जिसमें बस में सवार 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
रविवार रात्रि लगभग साढ़े दस बजे मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक परिवार और उसके रिश्तेदार थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक गांव से परिवार के युवक का रिश्ता पक्का करके किराए की बस से लौट रहे थे। थाना मैनाठेर क्षेत्र में बस चालक को झपकी आ गई और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिसमें से 25 लोग घायल हो गए। हादसे में सूचना पर थाना मैनाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सभी घायलों को बस से निकलकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मुरादाबाद में भिजवा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।